श्री रामधुन एवं श्री रामरक्षा स्त्रोत का पाठ (प्रातः 10 बजे से) संगीतमय सुंदरकाण्ड एवं भजन (सायं 6 बजे से)
विशेष कार्यक्रम - सायंकाल दीपयज्ञ (मंदिर परिसर को दीप प्रज्जवलन कर सजाया जायेगा, साथ ही विद्युत सजावट एवं फूलों की सजावट, आतिशबाजी आदि की जावेगी) सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि दीपयज्ञ को भव्यता प्रदान करने हेतु सायं 5 बजे तक उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें । (दीपयज्ञ हेतु दीपक, बाती एवं तेल आदि की व्यवस्था मंदिर पर रखी गई है ।)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें