ग्वालियर। ग्वालियर में हुई नेशनल कराते चैम्पीयनशिप में शिवपुरी क्लब के 13 खिलाड़ियों ने 20 मैडल हासिल करके शिवपुरी का नाम रोशन किया।
शिवपुरी कराते हेड कोच समीर खान ने बताया कि 8वीं वॉरियर नेशनल कराते चैम्पीयनशिप जो 29-30 दिसम्बर को एल.एन.आई.पी. यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित किया गया। कोच समीर खान ने बताया है कि मध्यप्रदेश की टीम में शिवपुरी के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया, शिवपुरी के खिलाडियों ने इतना दम दिखाया कि 20 मैडल हासिल किये जिसमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर, 10 बॉज मैडल हासिल किये। शिवपुरी के खिलाडियों द्वारा जीते गये मैडलों के सहयोग से मध्यप्रदेश को ऑवर ऑल चैम्पीयन का खिताब मिला। शिवपुरी कोच समीर खान ने बताया है कि मैडल वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
सब जूनियर कैटेगरी में विधि शर्मा एक सिल्वर मैडल, एक ब्रॉज मैडल, कंगना शर्मा दो सिल्वर मैडल, खतीजा खान एक गोल्ड, एक सिल्वर, कनक राजपूत एक ब्रॉज, ताहा अहमद दो ब्रॉज, काव्या वर्मा एक गोल्ड, दिव्यांशी मांझी एक सिल्वर।
जूनियर कैटेगरी में सिद्धि अग्रवाल एक गोल्ड, एक सिल्वर, मारूफ अहमद दो सिल्वर, आतिफा खान दो ब्रॉज, नक्ष प्रताप सिंह दो ब्रॉज, अनवी शर्मा एक ब्रॉज, जुनेद राईन एक ब्रॉज इन खिलाडियों ने मैडल हासिल किये।
इस अवसर पर समीर खान को ऑफिशियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जबकि कोच के रूप में अख्तर नाजमी को मेमेन्टो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शिवपुरी क्लब के इन खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर शिवपुरी कराते एसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉ. सदीप शर्मा जी, खेल युवा कल्याण विभाग के डॉ. के.के. खरे और शिवपुरी क्लब के डॉ. एम.डी. गुप्ता जी, दीपक अग्रवाल जी, अरूण वर्मा जी, आर.के. दीक्षित जी, सर्वेश आरोरा जी और शिवपुरी क्लब के आदरणीय मेम्बरों ने बहुत-बहुत बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें