शिवपुरी। प्रिय एवं सजग पाठकों जरा ध्यान दीजिए, शहर के वार्ड क्रमांक 36 करौंदी कॉलोनी से एक मासूम बेटी रुचि आदिवासी लापता है। पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि 10 साल की रुचि आदिवासी पुत्री सोनी आदिवासी, माताजी का नाम रामकुमार आदिवासी आज सुबह सेलापता है। उसके घर वालों के पास उसका कोई फोटो नहीं है। हरे कलर का टॉप पहने हुए है। दिमाग से थोड़ा डिस्टर्ब है, ज्यादा बोल भी नहीं पाती है। कृपया जिसको भी मिले वो मुझे मेरे नम्बर 96914 77838 पर संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें