शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिती शिवपुरी के तत्वाधान में 31 दिसंबर 2024 से गोवर्धन मथुरा में गिरिराज जी की राधा कुंड की परिक्रमा प्रारंभ हुई जिसमें शिवपुरी शहर व जिले के पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा में भाग लेकर भक्ति भाव से परिक्रमा संपन्न की। जिसमें शिवपुरी जिले के पोहरी, बैराड़, ऐचवाडा, अकाझिरी, कोलारस, करेरा, शिवपुरी के 130 भक्तों ने भाग लेकर भक्ति भाव से दंडवत परिक्रमा संपन्न की। दंडवत परिक्रमा के संयोजक राजेश पिपलोदा शहर संयोजक रिंकू पुजारी, धर्मेंद्र सोनी तथा राधा रानी समिति के संरक्षक गौरव गुप्ता ने समस्त भक्तों को धार्मिक भावना से ओतप्रोत भगवान कृष्ण की नगरी गोवर्धन में प्रथम बार सामूहिक रूप से दंडवत परिक्रमा संपन्न कर साधु सेवा एवं ब्राह्मण भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने समिती का आभार माना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें