बदरवास। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद तात्या टोपे की जयंती पर बदरवास के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर
उनके अमर बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्रांतिकारी अमरशहीद तात्याटोपे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।राष्ट्रभक्ति गीत शिक्षिका शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया। छात्राओं को तात्याटोपे के
जीवनवृत्त और बलिदान से परिचित कराते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि अमर शहीद तात्या टोपे भारत की आजादी के लिए अपना बलिदान देकर अमरता को प्राप्त हो गए।इनकी एक मात्र अभिलाषा भारत की स्वतंत्रता थी।हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने तात्या टोपे की पुण्यभूमि पर जन्म लिया।