उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक मोहन यादव, श्रवण बाथम, वृजेश शर्मा ने बताया कि डेहरवारा अंतर्गत आने वाले शिक्षक साथी विगत 14 वर्षों से ग्राम बादलहार में स्थित सिद्ध प्राचीन ठाकुर बाबा के स्थान पर करते चले आ रहे है। जिसका उद्देश्य शिक्षकों का एक दूसरे से मिलना व विद्यालय से सम्बंधित समस्याओं और उसके निराकरण पर चर्चा की जाती है। गत दिवस आयोजित सहभोज के कार्यक्रम में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया उसके उपरांत मंदिर प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर शिक्षक एनके पचौरी, राकेश आचार्य, केके शर्मा, नम्रता पांडेय, कमलेश सोनी, घनेन्द्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, फिरोज खान,घनेन्द्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, फिरोज खान, शिवकुमार मेहता, शिवकुमार मेहता, गौरव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रामनिवास शुक्ला, मुकेश आचार्य, अपर्णा ओझा, आरती शर्मा, पुष्पा जाटव, बसंती शर्मा, बिंदु शर्मा, नरेश कबीर, निर्मल जैन, धर्मेंद्र जैन, विष्णु धाकड़, कन्हैया लाल वर्मा, भगवती प्रसाद कबीर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें