शिवपुरी। कहने को तो MP का शहर शिवपुरी सिंधिया राज घराने की ग्रीष्मकालीन राजधानी होने, माधव नेशनल पार्क होने के साथ अनेक पर्यटन स्थलों को अपने आगोश में समाए रखने के चलते देश भर में पहचान रखता है। साथ ही सिंधिया राजघराने की राजनीति के केंद्र में होने के अलावा समय समय पर शिवपुरी के युवाओं को मिलती रही राष्ट्रीय स्तर पर हर फील्ड में सफलता ने भी इसकी शोहरत में चार चांद लगाए हैं तो इसी बीच फिर एक बार ऐसा ही मौका शिवपुरी के हाथ आया है जब शिवपुरी देश भर की मीडिया में सुर्खी बन गई है। ये अवसर शहर की श्रीराम कॉलोनी निवासी नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी पूनम गुप्ता ने दिलाया है जो अपने हाथ पीले करने जा रही हैं। पूनम सीआरपीएफ CRPF की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और इन दिनों राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं इनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से 12 फरवरी को होने जा रहा है। आप कहेंगे कि विवाह तो एक रूटीन प्रक्रिया है इसमें क्या खास। तो आपको बता दें कि पूनम का विवाह खास इसलिए होने वाला है, कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन स्थित मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होने वाली है। इस विवाह में वर-वधु पक्ष के चुनिंदा मेहमान शामिल होंगे। देखा जाए तो राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अधिकारी की शादी की होने जा रही है। पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - बेहद प्रभावित हैं। जब उन्हें ज्ञात हुआ कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था के निर्देश दिए। हालांकि इस शादी में कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे और इन रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने के वास्ते आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके।
गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व कर चुकीं
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बी.एड. भी किया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं।
(देखिए परेड का video)
वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया है।
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे ने खुशी जाहिर की, लिखा
"शिवपुरी की बेटी, देश का गर्व"असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता—एक साहसी बेटी, जिसने गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व किया, राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहीं और अब राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला अधिकारी बनने जा रही हैं।
बेटी पूनम, आपका यह नया सफर उतना ही प्रेरणादायक और सुखद हो, जितना आपकी उपलब्धियों का सफर रहा है।
वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें