Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: ग्वालियर व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र बना "वॉयस कमांड पर चलने वाला एसी", Hexa invertor ac, लाइफ टाइम कंप्रेसर वारंटी के साथ, बिजली खपत मात्र 1000/-महीना*

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर/शिवपुरी। शिवपुरी की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक फर्म निष्का सेल्स ने ग्वालियर व्यापार मेले के साथ साथ शिवपुरी और पूरे संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में धूम मचा रखी है। फर्म के संचालक दीपेश अग्रवाल खुद मेले में पूरा समय दे रहे हैं और पूरा फोकस ग्राहकों को कंपनी से फायदे दिलाने पर केंद्रित कर रखा है। जी हां ब्ल्यू स्टार एसी की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराने के साथ साथ यहां एलईडी, फ्रिज की भी पूरी रेंज उपलब्ध है। तो वहीं नया आकर्षण है Hexa invertor ac जी हां ये बायस कमांड पर चलने वाला एसी है, यानि बिना सैलरी के 24 घंटे वाला सर्वेंट। खूबियों की बात करें तो ये लाइफ टाइम कंप्रेसर वारंटी के साथ उपलब्ध है। साथ ही जो मुख्य आकर्षण है वह बिजली खपत मात्र 1000/-महीना*। जी हां, लगने लगी न ये बात सुनते ही सर्दी ? लेकिन सर्दी को भूल जाएं क्योंकि अब गर्मी का सितम आने ही वाला है। उसके पहले कंपनी की दरियादिली यानी फायदों का लाभ उठाए और घर ले आएं Hexa invertor ac
ग्वालियर मेला के सभी फायदे शिवपुरी शोरूम पर भी , देखे मेले में 80 से अधिक मॉडल्स और डिलेवरी पाये शिवपुरी शोरूम से
जी हां, आपको मेले में दोहरा लाभ मिलने वाला है, आप फैमिली के साथ जाइए। मेला घूमिए और ग्वालियर मेला के सभी फायदे शिवपुरी शोरूम पर पाइए। इसके पहले मेले में 80 से अधिक मॉडल्स पर नजर कीजिए और डिलेवरी शिवपुरी स्थित निष्का सेल्स शोरूम विष्णु मंदिर रोड आइस फैक्ट्री के पास से लीजिए।
अब ग्वालियर व्यापार मेला के फायदों पर कीजिए नजर
40%* discount on ac
35%* discount on cooler
25%* discount on deep freezers
0 % down payment On cooler & deep freezers
3000/- gifts up to Every buying 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129