शिवपुरी। प्रिय पाठकों किसी भी जिले की कमान दो हाथों में होती है। कलेक्टर और एसपी इन दोनों का गठजोड़ बेहतरीन हो तो जिले की उन्नति, विकास कार्य, शांति कायम रहते हैं। हम कुछ ऐसे ही सौभाग्य शाली हैं जिन्हें जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में संवेदनशील, मृदुभाषी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी मिले हैं तो उतनी ही खूबियों वाले एसपी अमन सिंह राठौड़ हैं। बीती रात हमने आपको अच्छी खबर दी थी कि जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को राज्यपाल 25 जनवरी को लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य को लेकर भोपाल में सम्मानित करेंगे लेकिन ये खुशी इकलौती नहीं बल्कि दोहरी है जिसकी जानकारी हमें सुबह लगी है। यानि कि जिले के दोनों जिम्मेदार कलेक्टर रवीन्द्र कुमार और एसपी अमन सिंह राठौड़ को लोकसभा निर्वाचन 2024 सफलता पूर्वक शांति, सद्भभाव से संपन्न कराने को लेकर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिलने वाला ये पुरस्कार सुरभि तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के अनुसार दिनांक 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यालय स्तर के कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा प्रदान किया जावेगा। जिसके लिए कलेक्टर रवीन्द्र और एसपी अमन सिंह को कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में प्रातः 10 बजे उपस्थित होना है।
आपको हमने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की खूबियों से उपरोक्त खबर में अवगत कराया जिसे आप संलग्न लिंक क्लिक कर फिर पढ़ सकते हैं।एसपी अमन सिंह की बात करें तो आप अपने नाम के अनुरूप अमन, शांति पसंद हैं। अब तक उन्होंने जिले में स्मैक के नशे को नियंत्रित करने के लगातार प्रयास किए हैं। जितनी स्मैक अभी तक पकड़ी गई उतनी किसी भी जिले के लोगों की जिंदगी से सीधा खिलवाड़ थी। इसके साथ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग में स्वयं जाकर ट्रैफिक, धोखाधड़ी आदि समसामयिक विषयों की जानकारी उनके द्वारा प्रदान की जाती है। नगर के ट्रैफिक सुधार की बात करें तो हाल ही में लोगों के लिए सिर दर्द बने फ़टाका फोड़ बुलेट के 70 साइलेंसर निकलवाकर उन्हें रोलर से कुटवाया। वहीं रसुखदारों के सायरन, नेम प्लेट निकाले जाने का साहसिक कार्य भी खुद उन्होंने सड़क पर उतरकर अपने नेतृत्व में करवाया है। इन सभी खूबियों वाले दोनों ही अधिकारियों को जिले के नंबर वन ऑनलाइन न्यूज पोर्टल मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें