Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: डबल्स व मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 19 जनवरी को आयोजित डबल्स व मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में नक्षत्र रिसोर्ट के मालिक व समाजसेवी लवलेश जैन व बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस समारोह में लवलेश जैन ने अपने उद्बोधन में जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा , जो भी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी जुड़े रहते हैं , वह अन्य बच्चों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ,ज्यादा एक्टिव,जिंदगी में ज्यादा सफल व समाज,शहर,राज्य व देश में ज्यादा मान सम्मान प्राप्त करते हैं ।
सफल खिलाड़ी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है ।
उन्होंने शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों से कहा वह और भी कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी का नाम पूरे देश में रोशन करें ।
राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नक्षत्र रिसोर्ट में पूरे वर्ष निशुल्क स्विमिंग की सुविधा व बहुत ही आकर्षक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की ।
विजेता~सुनील जैन & निराली गुप्ता । 
उप विजेता~ध्रुव अरोरा & वरुण गुप्ता ।
तृतीय स्थान~माधव कालरा &मोक्ष जैन ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129