शिवपुरी 23 जनवरी 2025।। वृद्धजन को नेत्र ज्योति प्रदान करने भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शिवपुरी द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन राजमात विजयाराजे सिंधिया परिसर अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर किया गया था। इस शिविर में 16 बृद्धों सहित 2 बाल नेत्र रोगियों को सर्जरी के लिए चिन्हाकित किया गया। इनका आपरेशन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया जाएगा।
कलेक्टरएवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी, डॉ दिनेश अग्रवाल, बाईस चेयरमेन रेडक्रास सोसायटी अलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर किया गया। शिविर में एक सैकडा नेत्र रोगियों ने पंजीयन कराया जिसमें 11 बाल नेत्र रोगी भी शामिल हुए। यह रोगी जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों से शिवपुरी पहुंचे थे। नेत्र रोगियों का परीक्षण डॉ गिरीश चतुर्वेदी,डॉ दिनेश अग्रवाल डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ राजेन्द्र जाटव, , दिनेश शर्मा, संजय शाक्य द्वारा किया गया तथा पंजीयन का कार्य राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त संतोष शिवहरे, राजकुमार शर्मा, अखिलेश शर्मा, डॉ मनोज पिप्पल सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें