
#धमाका अच्छी खबर: शिवपुरी के निष्का सेल्स की अब शिवपुरी के साथ साथ ग्वालियर व्यापार मेले में भी धूम, छतरी नंबर 3 पर ब्लू स्टार, मेट्ज और लिबहरर तीनों का एक साथ शो रुम, पूरी श्रृंखला के साथ मेगा ओपनिंग 15 जनवरी को
ग्वालियर। शिवपुरी के निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी अब शिवपुरी के साथ साथ ग्वालियर व्यापार मेले में भी धूम मचाने जा रहे हैं। ग्वालियर मेले की छतरी नंबर 3 पर ब्लू स्टार, मेट्ज और लिबहरर तीनों विश्व स्तरीय ब्रांड का एक साथ शो रुम 15 जनवरी को ओपन होने जा रहा है, वह भी पूरी श्रृंखला के साथ। इसकी मेगा ओपनिंग 15 जनवरी की शाम होने जा रही है।भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम रमेश चंद यादव जी मुख्य अतिथि होंगे। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि अब ग्राहकों को शिवपुरी के साथ हम ग्वालियर में भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। यहां तीनों ब्रांड के सभी उत्पाद की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। साथ ही मेला छूट और ग्वालियर मेला महोत्सव में हर खरीद पर 3000/- रु का मुफ्त उपहार भी मिलने वाला है। तो फिर देर मत कीजिए और जल्दी आइए शिवपुरी के निष्का सेल्स शो रुम पर या फिर ग्वालियर की छतरी नंबर 3 हमारे शो रुम पर।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें