शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ आज शहर मेवखुद मैदान में उतर पड़े हैं, निजी वाहनों में हूटर, सायरन लगे वाहनों पर कारवाई करने जारी अभियान में न सिर्फ एसपी बल्कि जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारी भी एक साथ चेकिंग में जुट गए हैं। इस क्रम में शिवपुरी पुलिस द्वारा निजी वाहनों में हूटर, सायरन लगाने वालों पर कारवाई की जा रही है। एसपी शिवपुरी ने स्वयं वाहनों के हूटर उतरवाए
एसपी अमन सिंह ने जब खुद चेकिंग शुरू की तो उन्होंने अपने हाथों से हूटर, सायरन निकाले। पुलिस कर्मियों शासकीय कर्मचारी के वाहन के भी निकाले हूटर, सायरन
खास बात ये है कि कई पुलिसकर्मियों के निजी वाहन एवं शासकीय कर्मचारियों के निजी वाहनों पर से हूटर एवं स्टीकर, सायरन भी निकाले जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें