गुना। 11th January 2025। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय दौरे के चौथे दिन गुना के प्रवास पर हैं। यहां उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गुना को 4 सब स्टेशनों की सौगात देकर की।
बता दें कि इसके बाद सिंधिया ने स्थानीय प्रशासन के साथ "जन समस्या निवारण शिविर" का आयोजन गुना स्थित सर्किट हाउस में किया।
अपनी तरह का पहला शिविर, जनता हुई खुश
बता दें कि यह अपनी तरह का पहला शिविर था जहां सांसद और मंत्री सिंधिया ने साथ मिलकरइसका आयोजन किया था। इस शिविर में बड़ी अच्छी तरह से प्रशासन द्वारा सभी आवेदनकारियों के आवेदन का रिकॉर्ड बनाया और फिर एक एक व्यक्ति से खुद सिंधियाने मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उनसे जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सिंधिया के मैनेजमेंट से जनता में खुशी
शिविर के आयोजन से जनता में बहुत खुशी आई और बहुत लोगों ने यह साझा किया कि यह पहली बार है कि सांसद ने इतने बड़े स्तर पर उनकी समस्याएं सुनी गई हैं।
गुना को मिलेगा पासपोर्ट ऑफिस
सिंधिया आज गुना के पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट ऑफिस का भी उद्घाटन करेंगे जिससे जनता को पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें