
#धमाका न्यूज: माई भारत पोर्टल डिजीटल लिटरेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
शिवपुरी। स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के कार्यकम अधिकारियों को माई भारत पोर्टल डिजीटल लिटरेसी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीवाजी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ग्वालियर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त स्कूल एवं महाविद्यालय के कार्यकम अधिकारियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त जानकारी देते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल ने बताया कि भारत सरकार यूथ अफेयर्स मंत्रालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी संस्थाओं को अनिवार्यतः करवाने के निर्देश दिये गये थे। इस कार्यक्रम में एमआईटीएस कॉलेज ग्वालियर के प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर डॉ. दीप किशोर परसेंडिया ने किस प्रकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है एवं गतिविधियों को किएट किया जाता है इसकी जानकारी ऑनलाइन कम्प्यूटर पर समझाई एवं कार्यकम अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। जैसा कि विदित है कि अब समस्त कार्यक्रम अधिकारियों का एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन माई भारत पोर्टल पर अनिवार्यतः किया जायेगा और समस्त गतिविधियों एवं उनके फोटो ग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे ताकि उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके एवं कहीं से भी लॉग इन करके इन्हें देखा जा सके। कार्यकम में डॉ. हरीशंकर सिंह कंसाना समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं उनका समस्त कार्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहे। कार्यकम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन स्कूल की कार्यकम अधिकारी सुश्री रेखा पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवपुरी जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रशिक्षण प्राप्त कार्यक्रम अधिकारियों को विश्वविद्यालय समन्वयक तथा जिला संगठक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें