
#धमाका न्यूज: जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी 30 जनवरी को सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाएगी
शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी जिला शिवपुरी 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाएगी। विजय सिंह चौहान अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने बताया कि सत्य, अहिंसा, सद्भाव, प्रेम का विश्व को संदेश देकर, भारतवासियों को एकजुट कर देश को स्वाधीनता दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2025 को है। इस अवसर पर प्रात: 8.45 बजे गांधी समाधि, गांधी पार्क मैदान शिवपुरी पर पुष्पांजलि अर्पित कर, शांति पाठ एवं महात्मा गांधी जी के विचारों पर संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। सभी कांग्रेसियों से अनुरोध है कि दिनांक 30-01-2025 को प्रात: 8.45 बजे गांधी समाधि पर पहुंचने का कष्ट करें। समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गण से अनुरोध है कि अपने ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित कर, उसके फ़ोटो जिला कार्यालय प्रेषित करने का कष्ट करें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें