Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: शिवपुरी नगर में पहली बार 31 से लगेगा स्वदेशी जागरण मंच का मेला

बुधवार, 29 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
* मेला परिसर पोलो ग्राउंड में होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं
शिवपुरी। जिले के उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने स्वदेशी जागरण मंच की ईकाई स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के तत्वधान में स्वदेशी मेले का आयोजन पहली बार शिवपुरी में होने जा रहा है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के छोटे-बड़े स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले उद्यमियों के साथ स्थानीय संस्कृति, स्थानीय कला और स्थानीय व्यंजन को एक मंच प्रदान कर उनके व्यापार तथा क्षेत्र को बढ़ावा देना है। यह स्वदेशी मेला शहर के पॉलीग्राउंड मैदान में 31 जनवरी से शुरू होगा। मेले का समापन 9 फरवरी को किया जाएगा। इस स्वदेशी मेले में 160 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। शनिवार को प्रेसवार्ता अयोजित मेला प्रभारी गोपाल गौड़ ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश सहित अन्य स्थानों पर तीन सो से ज्यादा मेले आयोजित कर चुका है और कई स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादक उद्यमियों को इसका लाभ मिला है। शिवपुरी जिले में पहली बार स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वदेशी जागरण मंच और स्वर्णीम भारतवर्ष फाउण्डेशन के तत्वधान में आयोजित होगा। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के स्वदेशी वस्तुओं के निर्माता छोटे-बड़े उद्यमियों को एक मंच प्रदान कर उनके विकास में मदद करना है। यह एक रंगारंग आयोजन होगा जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या, मां स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वदेशी जागरण मंच और स्वर्णीम भारतवर्ष फाउण्डेशन के तत्वधान में आयोजित होगा। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के स्वदेशी वस्तुओं के निर्माता छोटे-बड़े उद्यमियों को एक मंच प्रदान कर उनके विकास में मदद करना है। यह एक रंगारंग आयोजन होगा जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या, मां गणगौर प्रस्तुति, कवि सम्मेलन, स्वदेशी पर नाटक, भजन संध्या, बंधुओं की प्रस्तुति तथा रामलीला मंचन कार्यक्रम किए जाएंगे। स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन स्वदेशी जागरण मंच की एक ईकाई है और यह स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्वर्णीम भारत में योगदन देना का कार्य किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में सुरेश दुबे, राकेश शर्मा, संतोष पाण्डेय किशोर जैमिनी, राजेन्द्र गुप्ता, गजेंद्र शिवहारे सतीश शर्मा पवन गौड़ आयुष दुबे, शिव शंकर गुप्ता, वंदना शिवहरे आदि उपस्थित थे।
स्वदेशी जागरण मंच महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम
 इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम 
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025
स्वच्छता कार्यक्रम
आयोजक श्रीमती सुषमा पांडे 
1 फरवरी 
रंगोली, पेटिंग प्रतियोगिताएँ
पेटिंग प्रतियोगिता: दोध 2:00 बजे 5:00 बजे तक
विषय: कुोध मेला, वन्य जीव एवं पर्यावरण
बालिका आयु वर्ग। 12 से 18 वर्ष
महिला आयु वर्ग 21 वर्ष से अधिक
रोली का सामान नेहादी के कोण आप को रखने
संयोजक- श्रीमती रेनू गोयल, श्रीमती वंदना शिवहरे,
श्रीमती निधि गोयल, श्रीमती भीनू तिवारी
• सोमवार, 3 फरवरी 2025
लोक गीत, नृत्य / भजन प्रतियोगिता
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
बालिका आयु वर्ग 16 से 21 वर्ष
महिला आयु वर्ग: 21 वर्ष से अधिक
बोट-फिल्म संगीत, हांस मान्य नाही है सिर्फ लोक नृत्य (भारतीय परिधान) लोक पारंपरिक नृत्य ही प्रतियोगिता में शामिल होगा।
संयोजक- श्रीमती सीमा शिवहरे
श्रीमती पिंकी गोस्वामी, श्रीमती रेणू गोयल
बुधवार, 5 फरवरी 2025-
मास्टर शेफ प्रतियोगिता एवं फूड शो
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
विषय : भारतीय व्यंजन, राज्यस्तीय व्यंजन
बालिका आयु वर्ग 16 से 21 वर्ष
महिला आयु वर्ग : 21 वर्ष से अधिक
• स्ट्रीट चेन्डर रेस्टोरेंट होटल फूड पार्लर
शुल्क: 200/- रुपये
नोट- प्रतियोगिता में 100 लोगों को लिये भोजन तैयार करना है-
आयोजक निशा शिवहरे,  
श्रीमती इंदिरा सर्राफ
रविवार, 2 फरवरी 2025
ब्यूटी कॉन्टेस्ट फैशन शो
मिस एण्ड मिसेज शिवपुरी प्रतियोगिताएँ
प्रतियोगिता दोष 2:00 बजे 5:00 बजे तक
विषय: घास्तीय परिधान (साड़ी) प्रतियोगिता 16 से 21 वर्ष बालिका आयु वर्ग
महिला आयु वर्ग 21 वर्ष से अधिक
शुल्क: 200/- रुपये
संयोजक-
श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती शोभा पुरोहित
श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती नसता गौतम
श्रीमती अनु मित्तल
• मंगलवार, 4 फरवरी 2025
योग शो कार्यक्रम
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
सयोजक- श्रीमती अनुराधा खेमरिया
श्रीमती विनीत जैन
गुरुवार, 6 फरवरी 2025
महिला सुरक्षा कार्यक्रम
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
संयोजक- श्रीमती शोभा पुरोहित
श्रीमती सुषमा पाण्डेय, श्रीमती रेणु आर्जव
शनिवार, 7 फरवरी 2025
महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
• संयोजक- श्रीमती रेखा राय, श्रीमती नम्रता गौतम
> सोमवार, 9 फरवरी 2025
समापन एवं पुरुस्कार वितरण
दोप. 2:00 बजे 5:00 बजे तक
संयोजक- समस्त समिति।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129