शिवपुरी । शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना संचालन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक उन्मुखीकरण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. ज्योत्सना सक्सेना उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला एक गाड़ी के दो पहिये होते हैं अगर दोनों को समानता प्रदान नहीं की जायेगी तो गाड़ी ठीक प्रकार से नहीं चल सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने सती प्रथा के दुष्परिणाम पर भी प्रकाश डाला। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में 22 जनवरी से 08 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिये गये थे जिसके तहत 24 जनवरी को महाविद्यालय में जेण्डर बलव का गठन किया गया जिसमें डॉ. एन. के. जैन प्राचार्य एवं संरक्षक के मार्गदर्शन में डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल प्राध्यापक वाणिज्य को नोडल अधिकारी, डॉ. रजनी कुमारी विभागाध्यक्ष हिन्दी को सदस्य, कु, शिल्पी यादव बी.ए. द्वितीय वर्ष, कु. निकिता तोमर बी.ए. द्वितीय वर्ष, कु. निशा गौड बी.कॉम प्रथम वर्ष तथा कु. टीना जाटव बी.एससी तृतीय वर्ष को जेण्डर क्लब का सदस्य मनोनीत किया गया।
आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ.एन. के. जैन प्राचार्य द्वारा अपना उद्बोधन देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा यदि बेटियाँ आर्थिक रूप से सशख्त होंगी तो उस परिवार के आर्थिक स्थिति एवं जीवन स्तर अच्छा होगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले लड़कियों को हमारे शहर में वाणिज्य की शिक्षा प्रदान नहीं की जाती थी, किन्तु समय के साथ लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परिचम लहरा रही हैं। डॉ. रजनी कुमारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए ऐसे कार्यकम आयोजित किये जाते हैं। इसमें छात्राओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु, सरगम ठाकुर ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर श्री मुकेश श्रीवास्तव द्वारा अपनी स्वरचित रचना का पाठन किया गया। कार्यकम में डॉ. रानू सक्सेना ने अपने विचार रखे। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रजनी कुमारी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें