Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: ओपन स्टेट राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ी ने युगल वर्ग की विजेता ट्रॉफी की शिवपुरी के नाम

बुधवार, 29 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री ओम दादा स्मृति प्रतियोगिता में समस्त प्रदेश के कई रैंकर खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इसमें शिवपुरी के सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा
35+ वर्ग का मुकाबला लीग कम नॉकआउट के आधार पर हुआ था। जिसमें चार पूलों में मध्य प्रदेश की 17 टीमों ने सहभागिता की थी। जिसमें शिवपुरी एनसी अकादमी के कोच निखिल चौकसे ने अपने पार्टनर शैलेंद्र रसानिया के साथ मिलकर अपने पुल के 4 टीम से मैच जीत कर अपने पूल में अपराजित रहकर। सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
सेमीफाइनल में शिवपुरी की डबल्स टीम का मुकाबला अन्य पुल के सभी मैचेस जीतकर आई गुना की टीम से हुआ मुकाबले में गुना के रवि चौरडिया एवं मोनू भार्गव की टीम को शिवपुरी की टीम ने 21 _13, 13 _11 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया !
जिसमें शिवपुरी की 35 प्लस टीम का मुकाबला एवं सेमीफाइनल जीतकर ग्वालियर की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया जिसमे दिनेश सिंह एवं हिमांशु थे।
फाइनल मुकाबला में शिवपुरी की निखिल चौकसे एवं शेलेंद्र रसनिया ने दिनेश सिंह और हिमांशु को 21_13 , 23_21 के एक कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीधे सेटों में पराजित कर श्री ओम दादा प्रतियोगिता के 35 प्लस ट्रॉफी को अपने जिले के नाम किया।
उनकी इस उपलब्धि पर अकादमी के सभी नन्हे मुन्ने भविष्य के सितारों ने एवं शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी, पत्रकार बंधु , ने उनके इस प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।
जीत की राशि के संबंध में निखिल ने कहा कि वह अपनी जीत की राशि का एक हिस्सा वृद्ध आश्रम के प्रभुजियों के लिए खेल सामग्री को उपहार के रूप में देना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपने माता-पिता श्रीमती इंदिरा महेश चौकसे एवं अपने परिवार को समर्पित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अविनाश सक्सेना एवं अभिषेक सक्सेना का भी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से आभार व्यक्त किया। शिवपुरी क्लब प्रॉमिनेंट क्लब के सभी साथी खिलाड़ियों का भी उन्होंने धन्यवाद दिया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129