शिवपुरी। जिले के 41 प्राथमिक स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू होने जा रहा है क्योंकि इन स्कूलों से संबद्ध आंगनाबड़ी केंद्र नहीं है। इसके लिए यहां पूर्व प्राथमिक कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को तैनात किया गया है। इन शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण डाइट में छह जनवरी से शुरू हुआ था जो गुरूवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण प्रभारी एपीसी अतर सिंह राजौरिया ने बताया कि उीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में इन शिक्षकों को बतया गया कि प्री-प्रायमरी के बच्चों की देखभाल कैसे की जाए। उनकी छोटी-छोटी मांसपेशियों के विकास अर्थात सूक्ष्म एवं स्थूल मांसपेशियों व मानसिक विकास के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी उमेश करारे, मुकेश पाठक, हरीश शर्मा सहित प्रोग्रामण जुगराज सिंह प्रजापति ने भी प्रशिक्षार्थियों को जानकारी देते हुए गुड-टच एवं बैड-टच के बारे में समझाया। इस दौरान डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, व्याख्याता सुचिता लकड़ा आदि ने भी प्रशिक्षार्थियों को कक्षा संचालन के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें