#धमाका न्यूज: गंदगी देख वॉशबेसिन किया साफ, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
शिवपुरी। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई जगह गंदगी मिली तो भड़के और खुद अपने हाथ से वॉश बेसिन साफ किया। जिला अस्पताल भ्रमण के दौरान मंत्री तोमर को एक प्रसूता एम्बुलेंस के इन्तजार करती मिली। रिंकी वंशकार ने बताया कि मैं मायापुर थाना क्षेत्र के पड़ोरा गांव की रहने वाली हूं। डिलीवरी के लिए मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भ में बच्चे की मौत हो गई थी। एक दिन पहले शाम के समय मुझे छुट्टी दे दी गई लेकिन छोड़ने के लिए 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। रिंकी ने बताया कि कल शाम से ही मैं परिजन के साथ जिला अस्पताल में एम्बुलेंस का इंतजार कर रही हूं। यह सुनकर ऊर्जा मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम उमेश कौरव और सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए और प्रसूता को रेड क्रॉस की एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया।बता दें कि प्रभारी मंत्री तोमर ने आज जिले का प्रभार मिलने के बाद तीसरी बार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार पहले की अपेक्षा जिला अस्पताल की व्यवस्था ठीक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें