12 लाख थी कभी अब 7 लाख जनसंख्या
जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शरद काबरा ने बताया कि समाज की घटती आबादी को देखते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज यह मानता है कि नगद इनाम और सम्मान जैसी योजनाओं से सजातीय परिवारों को तीसरी संतान पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि पिछले दो दशक में माहेश्वरी समाज की जनसंख्या में बड़ी गिरावट देखी गई हैं। समाज द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 साल में यह जनसंख्या 12 लाख से 7 लाख रह गई है। बता दें कि, जबलपुर में माहेश्वरी समाज के करीब 125 परिवार रहते हैं।
इसी घटती आबादी को लेकर माहेश्वरी समाज ने तीसरा बच्चा और जल्द शादी कर एक साल के अंदर पैदा बच्चा करने पर इनाम देने की घोषणा की है। समाज ने यह भी वादा किया है कि वह तीसरे बच्चे की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगा। इसके लिए वह बच्चे के नाम पर एक बैंक में निश्चित राशि को फिक्स डिपाजिट कराएंगे। इसके अलावा तीसरी संतान पैदा करने पर माता-पिता को समाज की तरफ से सम्मान भी दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें