शिवपुरी। अभी तक लगातार चर्चाओं में रहने वाली शिवपुरी की पिपरसमा कृषि उपज मंडी नए सचिव विश्वनाथ के आने के बाद बदलती जान पड़ रही है। व्यवसायियों के साथ गठजोड़ कर मंडी की बदनामी से उबरने की कोशिश जारी है। आज सोमवार को इसकी नजीर देखने को मिली जब मंडी में कस्वाथाना राजस्थान का किसान छोटू मंडी में सरसों की पहली ट्रॉली लेकर आया। इस खुशी में व्यवसाईऔर सचिव ने मिलकर किसान को फुल मालाओंसे लाद दिया और विधिवत पूजन करवाने के बाद बोली लगवाई। पहली बोली 5600 रुपए लगी।इस अवसर पर मंडी सचिव विश्वनाथ, व्यवसाई मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें