शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण गोयल (भगत जी) की धर्मपत्नी एवं गिर्राज गोयल, प्रदीप गोयल (राजगढ़ वाले) की माता जी एवं जयराज, प्रार्थना (दीक्षा), आदित्य, नैतिक गोयल की दादी श्रीमती द्वारका देवी गोयल का दुखद निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा, निज निवास, निचला बाजार से मुक्तिधाम के लिए आज सोमवार 20 जनवरी की दोपहर 2 बजे निकलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें