
#धमाका बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में भीषण आग से 200 टेंट जले, सिलेंडर फटे, जनहानि नहीं
Prayagraj Mahakumbh Fire khbar: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि सेक्टर 19 में मौजूद 200 से ज्यादा टेंट जल गए। हांलाकि गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई भी जनहानी नहीं हुई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रयागराज महाकुंभ के झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप गीता प्रेस के शिविर के पास रविवार को भयंकर आग लग गई। आसमान में आग की ऊंची लपटों और काले धुएं से हड़कंप मच गया। आग के बीच ताबड़तोड़ सिलेंडर भी फटे, जिससे इलाका थर्रा गया। यहां वाराणसी-प्रयागराज रेलवे पुल के निकट झूंसी क्षेत्र में लगे टेंटों में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। मिनटों में आग की ऊंची लपटों ने सैकड़ों शिविरों को चपेट में ले लिया। आग के साथ सिलेंडर के धमाकों से भी दहशत फैल गई। शिविरों में रह रहे श्रद्धालु सब कुछ छोड़कर वहां से भागे। सायरन गूंजने के बीच वहां फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जब यह अग्निकांड हुआ, तब सीएम योगी भी कुंभ क्षेत्र के दौरे पर थे, वो भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी... उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।"

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें