शिवपुरी 19 जनवरी 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र बूडदा में पदस्थ सीएचओ, एएनएम सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र अगर्रा में पदस्थ सीएचओ एवं एएनएम पर कार्यवाही की गई है वहीं अमोला करैरा की एएनएम को नोटिस जारी कर कार्य स्थान बदला गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के शिवपुरी जिले में प्रवास के दौरान ग्राम बूडदा भ्रमण पर पहुंचे कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र बूडदा के बदं रहने की शिकायत के साथ वहां गंदगी मिलने, प्रिंटर चालू न रहने, मुख्यालय पर निवास न करने पर पदस्थ सीएचओ लोकेश यादव को नोटिस जारी किया गया वहीं एएनएम मधुलता दोहरे पर नोटिस के साथ स्थान बदलने की कार्यवाही अंजाम दी गई क्योंकि गांव में निवास करने वाले 18 आदिवासियों में से 10 आदिवासी महिलाओं के प्रसव स्वास्थ्य संस्था में होने के स्थान पर घर पर हुए। इसी प्रकार बदरवास विकासखंड के ग्राम अगरा में पदस्थ एएनएम हरमाया श्रीवास्तव को सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण की सूचना होने के बाद भी अनुपस्थित रहने सहित कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया। निलंबन की अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किया गया है। वहीं अगरा सीएचओ अंजना रजक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
करैरा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र अमोला में पदस्थ एएनएम साधना दुबे को जिला अधिकारियों के भ्रमण के दौरान कार्य में अनेक लापरवाही मिलने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के साथ कार्य स्थान में परिवर्तन कर उप स्वास्थ्य केन्द्र बूडदा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें