* भौंती की मुस्कान गुप्ता ने पेश की युवाओं के लिए नजीर, शासकीय शिक्षक रहते करती रही लगातार 11 साल तैयारी, चौथी बार में मिली कामयाबी
* भाई विदेश मंत्रालय में बहिन से पहले हुआ था चयनित, अब छोटी बहिन भी बड़े भाई, बड़ी बहिन के रास्ते पर जुटी तैयारी में
* गल्ला व्यवसाई पिता की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
*ताऊ बोले, पूर्वजों के पुण्य से ऐसा सौभाग्य मिला है, बेटा बेटी ने नाम रोशन कर दिया
(राहुल गुप्ता की रिपोर्ट)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट प्रदेश के कुछ अन्य शहरों की तरह शिवपुरी जिले के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आया है। जिले की पिछोर विधानसभा में आने वाली भौंती के गल्ला व्यवसाई विनोद गुप्ता की होनहार बिटिया मुस्कान गुप्ता का चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हो गया है। बचपन से ही होशियार मुस्कान ने अपना लक्ष्य एमपीएससी परीक्षा पास करने का रखा था और उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम सफलता के रूप में सामने आया है। 
द ग्रेट सिंधिया ने दी बधाई
दूर संचार मंत्री एवं सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कान को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
