शिवपुरी, 7 जनवरी 2025। पुरानी अनाज मंडी में मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत ले-आउट अनुसार थोक सब्जी तथा फल के मंडी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को अस्थाई रूप से किराये पर देने हेतु भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से मानस भवन शिवपुरी में सभी व्यापारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
प्रथम चरण में उन व्यापारियों को आवंटन किया जाएगा जिनके पास वैध लायसेंस के साथ थोक सब्जी एवं फल का व्यवसाय निरंतर कर रहें तथा नियमित टैक्स जमा कर रहें हैं। इस तरह के लगभग 72 सब्जी-व्यापारियों तथा 15 फल-व्यापारियों की सूची तैयार की गई है जिनको लॉटरी द्वारा अस्थाई रूप से किराये पर भूखंड प्रदान किया जाएगा। त्रुटि वश यदि कोई व्यापारी छूट गया हो तो वह अपने दस्तावेजों सहित अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है परीक्षण उपरांत सही पाये जाने पर उन्हें भी समाहित किया जाएगा। सभी व्यापारी बंधुओं से लॉटरी प्रकिया में भाग लेने की अपील की जाती है।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें