करैरा/शिवपुरी: अनुविभाग करैरा अंतर्गत संकुल केंद्र करही नरवर के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को निर्देशित करते हुए जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना अधिकारी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा की बच्चो की अपार आईडी महत्वपूर्ण कार्य है, इसको शीघ्र ही पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो सके, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विद्यालय सुचारू रूप से संचालन के साथ-साथ शासन की अन्य योजनाओं के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। प्राथमिक कक्षा एवं माध्यमिक कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के नाम आयु आदि आर एस के पोर्टल पर अपडेट करने हेतु भी निर्देशित किया।जिससे आगे उनको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कक्षाओं में टेबलेट के उपयोग एवम एफ एल एन मेला के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की।उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों की रंगाई पुताई सहित प्रधानमंत्री पोषण आहार की जानकारी भी ली। करही आगमन पर बीआरसी प्रदीप अवस्थी, संकुल प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा,जन शिक्षक पी डी कोली, सी ए सी प्रभात द्विवेदी, दिहायला जन शिक्षक अवधेश रावत सहित उपस्थित प्रधानाध्यापको ने स्वागत अभिनंदन भी किया। उनके साथ जुगराज प्रजापति जिला प्रोग्रामर भी मौजूद रहे, उन्होंने भी अपार आईडी बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में प्रधानाध्यापकों को समाधान बताया। डी पी सी सिकरवार ने बैठक में अनुपस्थित पांच प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश भी बी आर सी को दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें