शिवपुरी 22 जनवरी 2025। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले के पिछोर कस्बे में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिवपुरी में 885 से अधिक नेत्र रोगियों ने अपना पंजीयन कराया। इनमें से 250 से अधिक नेत्र रोगियों का आपरेशन के लिए चिन्हाकन किया गया तथा 225 नेत्र रोगियों को चश्मों का वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पिछोर संजीव वर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सदगुरू सेवा समिति के ट्रस्टी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पिछोर संजय पाराशर के नेतृत्व में पिछोर की मुरली बाटिका में नेत्र रोग परीक्षण एवं आपरेशन हेतु चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदगुरू सेवा समिति आनंदपुर से आए नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 885 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इन रोगियों में से 250 रोगियों का चिन्हाकन आपरेशन के लिए किया गया तथा 225 रोगियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नेत्र रोगियों का हालचाल जानने पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी भी पहुंचे उन्हें रोगियों को सफल आपरेशन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें