
#धमाका अलर्ट: नपा ने कस्टम गेट पर मड़ीखेड़ा पाइप लाइन बिछाने तोड़ी नाली, ठीक नहीं की, रोज होते हादसे, गिर रहे वाहन चालक, सड़क पर बहता पानी
शिवपुरी। नगर पालिका ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाके निचले बाजार और सदर बाजार के प्रवेश द्वार कस्टम गेट की हालत खराब करके छोड़ दी है। कुछ दिन पहले यहां मड़ीखेड़ा की पाइप लाइन बिछाने सड़क खोदी थी, जिसके लिए नाली भी तोड़ी थी बाद में टूटी नाली यथावत छोड़ दी गई है जिसके नतीजे में कस्टम गेट पर रोजाना दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं साथ ही टूटी नाली का पानी ढलान होने से पूरे बाजार में बीच सड़क पर बहता दिखाई देता है। सीए सोमेश जैन, रवीन्द्र गोयल, सुरेन्द्र गोयल आदि ने कहा कि कस्टम गेट मुख्य मार्ग पर नाली की दुर्दशा होने से सभी लोग परेशान हैं। पानी की पाइप लाइन डाली थी उन्होंने नाली ख़राब की है और सही नहीं की, जहाँ रोज़ कई लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं साथ ही सड़क पर पानी बहता रहता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें