इस बीच बीजेपी में जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज रविवार को भी जारी रही। आज बतौर प्रस्तावक एक मंडल अध्यक्ष और एक समर्थक से नामांकन फॉर्म पर दस्तखत कराए जा रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, फॉर्म पर प्रस्तावक और समर्थकों के साइन कराने के बाद जिला अध्यक्षों के नामों की सूची दिल्ली भेजी जाएगी। यहां सहमति बनाकर उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने और निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को दिल्ली से सूची फाइनल होने के आसार हैं।
फॉर्म पर जिलाध्यक्ष का नाम नहीं
सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्ष के नामांकन फॉर्म पर किसी उम्मीदवार का नाम नहीं लिखा है। रायशुमारी में आए नामों और वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति बनाकर फॉर्म में एक तय उम्मीदवार का नाम भरा जाएगा। अगले 48 घंटे में जिलाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा हो सकती है।
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक की थी। वहीं, शनिवार देर रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल में वीडी शर्मा से मिले थे।
जिलाध्यक्षों की घोषणा प्रदेश स्तर से ही होगी
मध्यप्रदेश में विवाद से बचने पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी जिलों में जाकर घोषणा करने को राजी नहीं हैं। कई चुनाव अधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व से प्रदेश स्तर से ही घोषणा करने का अनुरोध किया है। इस पर सहमति बन गई है। इसके मुताबिक, प्रदेश चुनाव टोली ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगी।
शिवपुरी से दौड़ में ये नाम
जिले से बीजेपी जिलाध्यक्ष की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। इनमें जसमंत जाटव, मनीष अग्रवाल, धैर्यवर्धन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, गगन खटीक, प्रमेंद्र सोनू बिरथरे, भरत अग्रवाल, हेमंत ओझा जबकि अन्य नामों में विजय शर्मा, राकेश गुप्ता, डॉ सुखदेव गौतम सहित अन्य नाम दौड़ में बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें