डीजे पर कोई स्वागत गीत नहीं बल्कि सीधे धमकी भरे गीत
जहां डीजे पर कोई स्वागत गीत नहीं बल्कि सीधे धमकी भरे गीत गुंजायमान हुए। हरियाणवी अंदाज में डीजे पर जो गीत बजा उसके बोल थे। "जहां पर तेरा राज चले वहां से तुझे उठवा लेंगे,बदमाशी क्या होती हे आज तुझे बतला देंगे।" (देखिए सुनिए धमकी भरा गीत)
याद रहे मगरौनी विधायक रमेश खटीक का गृह नगर है। इससे यही संदेश सामने आया है कि पार्टी में आने वाला समय खतरनाक हो सकता है। इस दृश्य को देखने के बाद हालांकि उन नेताओं की छाती को ठंडक पहुंच रही है जिनके नाम जिलाध्यक्ष की दौड़ में थे लेकिन बाजी हाथ नहीं आई। 