डीजे पर कोई स्वागत गीत नहीं बल्कि सीधे धमकी भरे गीत
जहां डीजे पर कोई स्वागत गीत नहीं बल्कि सीधे धमकी भरे गीत गुंजायमान हुए। हरियाणवी अंदाज में डीजे पर जो गीत बजा उसके बोल थे। "जहां पर तेरा राज चले वहां से तुझे उठवा लेंगे,बदमाशी क्या होती हे आज तुझे बतला देंगे।" (देखिए सुनिए धमकी भरा गीत)
याद रहे मगरौनी विधायक रमेश खटीक का गृह नगर है। इससे यही संदेश सामने आया है कि पार्टी में आने वाला समय खतरनाक हो सकता है। इस दृश्य को देखने के बाद हालांकि उन नेताओं की छाती को ठंडक पहुंच रही है जिनके नाम जिलाध्यक्ष की दौड़ में थे लेकिन बाजी हाथ नहीं आई। 
बंदूकों का खुलेआम प्रदर्शन
इतना ही नहीं जसमंत जाटव के स्वागत में बंदूकों का भी खुलेआम प्रदर्शन बिहार की याद ताजा(बिहारी अंदाज में कुछ इस तरह हवाई फायर कर किया स्वागत)
करा गया। हवाई फायर हुए और फिर जसमंत जी ने बंदूक धारी के साथ सेल्फी भी ली। 
नचनिया भी खूब नाची स्वागत में
एक तरफ धमकी भरे गीत, बंदूक पुरानी फिल्म की याद ताजा कर गए तो उसी जमाने के हीरो की पसंद की तरह स्वागत में नचनिया भी खूब नाची। (कुछ इस तरह नाची नचनिया)
भीड़ भरे बाजार में नचनिया ने खूब ठुमके लगाए। जिनको देख रहे युवा, बुजुर्ग ठंडी में गर्म सांस छोड़ते दिखाई दिए।
कुलमिलाकर अभी जिले में जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव का स्वागत का सफर जारी है। भारी भीड़ के साथ उनकी रेलियां नजर आ रही हैं, हर्ष, उल्लास के बीच उनका ये सफर पार्टी के लिहाज से आगे कैसा रहेगा ये देखना काबिले गौर होगा। तब तक के लिए सुनते रहिए धमकी भरे गीत, बंदूकों की आवाज और देखते रहिए नचनिया के ठुमके।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें