* क्षेत्रीय महिलाओं ने सिंधिया के लिए बनाया जैकेट, जैकेट पहन सिंधिया ने कहा “मैं आपका ब्रांड एंबेसडर बनूंगा, दिल्ली जाकर अपनी पत्नी को दिखाऊंगा यह जैकेट।”
* 15 करोड़ के निवेश के साथ बदरवास में शुरू होगी फैक्ट्री
* 1500 महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, क्षेत्रीय रोजगार को मिलेगी नई शक्ति
शिवपुरी/बदरवास। आज शिवपुरी और गुना के विकास के इतिहास में एक नई दिशा तय हुई जब केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के उद्देश्य से अडानी फाउंडेशन और राज्य सरकार के सहयोग से शिवपुरी जिले के बदरवास विधान सभा के बूढ़ा डोंगर क्षेत्र में गारमेंट प्रोडक्शन यूनिट्स का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा- "महिला सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकता है। जब मैं उड्डयन मंत्री था, तब महिलाओं ने ड्रोन चलाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। अब केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में, मैं महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल शिवपुरी और गुना की महिलाओं को सशक्त नहीं करेगी, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगी। यह पहल क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसरों को जन्म देगी।
आपके उत्पाद का मैं ब्रांड एंबेसडर बनूंगा
इस गारमेंट प्रोडक्शन यूनिट में कुल 600 सिलाई मशीनें स्थापित की जाएंगी। यहां से बनने वाले उत्पाद न केवल बड़े शहरों तक पहुंचेंगे, बल्कि विश्व स्तर पर भी पहचान बनाएंगे। श्री सिंधिया ने घोषणा की कि यह फैक्ट्री महिलाओं को सौंपकर आत्मनिर्भरता का उदाहरण प्रस्तुत करेगी। महिलाओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और यह यूनिट पूरी तरह से उनकी होगी।
उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि कोलारस का उत्पादन विश्व प्रसिद्ध बने। मैं आपका ब्रांड एंबेसडर बनकर आपके हुनर को दिल्ली ही नहीं, बल्कि लंदन और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाऊंगा। यह गारमेंट प्रोडक्शन यूनिट आपके जीवन में एक नई क्रांति लेकर आएगी।"
महिलाओं ने सिंधिया के लिए बनाया जैकेट, सिंधिया ने कहा “मैं दिल्ली जाकर अपनी पत्नी को दिखाऊंगा।”
बता दें कि बदरवास की महिलाओं ने मंत्री सिंधिया के लिए विशेष जैकेट बनाया था, जो उन्होंने सिंधिया को भेंट किया। जैकेट की डिजाइन और फिटिंग से सिंधिया इतने प्रसन्न हुए की उन्होंने कहा कि यह जैकेट वह दिल्ली लेकर जाएंगे और अपनी पत्नी को दिखाएंगे।
महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी परियोजना
महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण कौशल विकास के उद्देश्य से इस परियोजना के तहत शिवपुरी और गुना में कुल दो गारमेंट प्रोडक्शन यूनिट्स स्थापित की जाएंगी। इनमें महिलाओं को उत्पादन, मार्केटिंग, और आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। परियोजना के तहत 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। अभी तक 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, और मार्च 2025 तक यह संख्या 250 तक पहुंच जाएगी। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘Make in India, Make for the World’ के संकल्प को साकार करते हुए ‘Make in Badarwas, Make for the World’ का सपना पूरा करेगी। सिंधिया ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस फैक्ट्री में बने हर कपड़े में Made in Badarwas का टैग होना चाहिए।
सरकार और अडानी फाउंडेशन की सहभागिता
इस परियोजना को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तैयार किया गया है, ताकि स्थानीय महिलाओं को अधिकतम लाभ मिल सके। परियोजना में अडानी फाउंडेशन 10-15 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। अतिरिक्त यह ऐतिहासिक परियोजना क्षेत्रीय विकास, महिला सशक्तिकरण, और कौशल निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें