#धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी को दी ऐतिहासिक सौगातें, शिवपुरी स्थित माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी वाहन को दिखाई हरी झंडी, जॉर्ज कैसल कोठी के नए रूप का किया लोकार्पण, जीप को खुद ड्राइव कर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
शिवपुरी। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 9 जनवरी 2025 गुरुवार को अनेक कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह की शुरुआत शहर की संगमरमरी सिंधिया राज घराने की छतरी स्थित बॉम्बे कोठी से हुई, यहां द ग्रेट सिंधिया रात्रि विश्राम के
बाद सुबह जनसंपर्क करने वाले थे। वैसे तो हर बार उनके दौरे पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन आज छतरी कैंपस में वाहनों की अत्याधिक संख्या से जाम लगा नजर