द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी को दी ऐतिहासिक सौगातें, शिवपुरी स्थित माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी वाहन को दिखाई हरी झंडी, जॉर्ज कैसल कोठी के नए रूप का किया लोकार्पण, जीप को खुद ड्राइव कर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
गुना संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के तहत बीती रात शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले को कई सौगातें प्रदान की हैं। सिंधिया ने माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए
दो गए टाइगर सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें की इन दोनों वाहनों की खरीद सिंधिया के सांसद निधि से रू 28 लाख रुपए की लागत से हुई है।