Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी को दी ऐतिहासिक सौगातें, शिवपुरी स्थित माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी वाहन को दिखाई हरी झंडी, जॉर्ज कैसल कोठी के नए रूप का किया लोकार्पण, जीप को खुद ड्राइव कर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 9 जनवरी 2025 गुरुवार को अनेक कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह की शुरुआत शहर की संगमरमरी सिंधिया राज घराने की छतरी स्थित बॉम्बे कोठी से हुई, यहां द ग्रेट सिंधिया रात्रि विश्राम के बाद सुबह जनसंपर्क करने वाले थे। वैसे तो हर बार उनके दौरे पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन आज छतरी कैंपस में वाहनों की अत्याधिक संख्या से जाम लगा नजर आया। उधर स्वागत की एक दो नहीं कई कतार में लोग नजर आए। इन सभी से पूरे आत्मीय भाव से द ग्रेट सिंधिया मिले और बातचीत की।
द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी को दी ऐतिहासिक सौगातें, शिवपुरी स्थित माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी वाहन को दिखाई हरी झंडी, जॉर्ज कैसल कोठी के नए रूप का किया लोकार्पण, जीप को खुद ड्राइव कर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
गुना संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के तहत बीती रात शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले को कई सौगातें प्रदान की हैं। सिंधिया ने माधव नेशनल टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए दो गए टाइगर सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें की इन दोनों वाहनों की खरीद सिंधिया के सांसद निधि से रू 28 लाख रुपए की लागत से हुई है।
सोवेनियर शॉप के साथ कैफेटेरिया की भी दी सौगात
माधव नेशनल पार्क में सोवेनियर शॉप के साथ कैफेटेरिया की भी आज शुरुआत हुई। द ग्रेट सिंधिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें सभी तरह के कलात्मक टाइगर प्रिंट, नेशनल पार्क की सीनरी, शेरों के फोटो, वुडन वर्क शिवपुरी के आर्टिस्ट प्रदीप सोनी द्वारा तैयार किए गए हैं। जबकि कैफेटेरिया मदर कैंटीन की जिम्मेदारी ऊषा कुशवाह को सौंपी गई है। यहां पर्यटकों को विविध व्यंजन उपलब्ध होंगे ये दोनों सेलिंग क्लब प्रवेश द्वार पर खोले गए हैं। 
जॉर्ज कैसल का हुआ नवीनीकरण
साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर ऐतिहासिक जॉर्ज कैसल कोठी का 25 लाख रुपए की लागत से किए गए नवीनीकरण का लोकार्पण एवं कैंटीन का उद्घाटन भी किया। 
सिंधिया ने चलाई जिप्सी, शिवपुरी के विधायक एवं स्थानीय अधिकारियों को कराई जंगल सफारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्राइविंग का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। टाइगर सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नेशनल टाइगर रिजर्व को एक अनुपम सौगात दी गई। साथ ही सिंधिया ने जिप्सी को खुद चलाकर अधिकारियों एवं स्थानीय नेताओं को सफारी करवाई। यह नजारा देखने लायक था। उन्होंने रास्ते में जीप रोकी, कुछ नेताओं को जीप से उतारा जबकि सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता को बुलाकर अपने साथ पीछे जीप में बैठाया।
जबकि इसके पहले पीछे बैठे चार नेताओं को जीप से उतार दिया।
अब ऑनलाइन भी हो पाएगी सफारी की बुकिंग, सिंधिया ने की पहली ऑनलाइन बुकिंग
बता दें कि माधव नेशनल टाइगर रिजर्व को सफारी की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की शुरुआत भी की। इससे पर्यटकों को बुकिंग करने में सुविधा मिलेगी।
माधव नेशनल पार्क को दिलाया ‘टाइगर रिजर्व’ का दर्जा
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के अथक प्रयासों एवं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के सहयोग की बदौलत ही माधव राष्ट्रीय उद्यान को 'टाइगर रिजर्व' का दर्जा प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि क्षेत्रीय पर्यटन, रोजगार सृजन, और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की दहाड़ फिर से गूंजी है। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने कहा कि यह वो स्थान है जो मेरे पूज्य पिताजी, स्वर्गीय माधव
महाराज एवं मेरे पूर्वज माधो महाराज प्रथम के दिल के बहुत करीब था। उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व बनने से अब संसाधनों की कमी नहीं होगी। साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी एवं क्षेत्रीय रोजगार बढ़ेगा। इस उद्यान से केवल शिवपुरी एवं मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पटल पर प्राकृतिक एवं वन्य समृद्धि का डंका बजेगा।
कांग्रेस क्या जाने ज्योति का प्रकाश क्या है
शिवपुरी माधव नेशनल पार्क पहुचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के आरोप का जबाव भी दिया। द ग्रेट सिंधिया बोले, कांग्रेस नेताओं को शायद अनुभव नही है, पर्यावरण के आधार पर आर्थिक तरक्की होती है। आर्थिक तरक्की के तौर पर अफ्रीका में पर्यटन ही आजीविका का मुख्य साधन है जबकि हमारे देश में कान्हा, कार्बेट, रणतंबौर से लेकर कई पर्यटक स्थल रोजगार को बढ़ावा दे रहे है। हम मिलकर वन्य प्राणियों की सुरक्षा करेंगे, संख्या बढ़ाएंगे उन्होंने भारत के साथ अन्य देशों के उदाहरण सिंधिया ने इस दौरान दिए। 
      (सुनिए क्या बोले द ग्रेट सिंधिया)
ये बोले थे पूर्व विधायक रघुवंशी
हम आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बयान दिया था कि "टाइगर आने से रोजगार के क्षेत्र में कोई खास तरक्की नही होगी साथ ही टाइगर के भय के चलते अब किसान की किसानी भी उनसे छिन जाएगी।"
याद आए बड़े महाराज जब खोली थी टाइगर सफारी
कार्यक्रम के दौरान धमाका टीम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला भी मौजूद थे। उनके आंखों के सामने बड़े महाराज कैलाशवासी श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की वो तस्वीर ताजा हो गई जब उनके ही प्रयासों से माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की शुरुआत की गई थी। उन्होंने mpt के वर्तमान होटल की नींव रखी थी और पूरा निर्माण टाइम चार्ट  से करवाया था। उन्होंने जो टाइगर सफारी की शुरुआत की उसमें धीरे धीरे दस टाइगर तक संख्या पहुंची थी और शहर की सड़कों, होटल, माधव नेशनल पार्क सहित पर्यटक स्थलों पर देशी, विदेशी मेहमान देखे जाते थे। कई सालों तक ये सिलसिला उन विषम हालात में चलता रहा जब शिवपुरी जिला डाकुओं की आहट से कांपता था। आज जबकि कोई डकैत नहीं है ऐसे में शिवपुरी में माधव टाइगर सफारी की शुरुआत आशा जनक है और निश्चित ही रोजगार और पर्यटन को नए पंख लगेगे। 
सेलिंग क्लब तक रिक्शे से सफर, पार्क में प्रवेश जीपों से
अब पर्यटकों को सेलिंग क्लब तक इलेक्ट्रिक रिक्शे से प्रवेश मिलने लगा है। रिक्शे में चालक सहित चार सदस्य के 200, निजी जीप छह लोगों के साथ 300, पार्क की 250 शुल्क रहेगा। 
जबकि माधव टाइगर सफारी में सुबह 6.30 से 11.30 और 3 से 5.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके लिए बस से 1500 और जीप से 750 चार्ज रहेगा। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129