शिवपुरी। विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु रविवार 19/1/25 को शिवपुरी से गुना टेकरी हनुमान मंदिर तक साइकिल यात्रा प्रारंभ की। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के पार्क प्रभारी श्री जगदीश सोनी जी ने जिन्हें मां जानकी लवकुश पार्क से जानकी सैनिकों ने मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं सामूहिक राष्ट्रगान कर रवाना किया। नगर में कई स्थानों पर साइकिल यात्रा पर फूलवर्षा हुई एवं प्रथम स्वागत राकेश ड्रीम सिटी पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेश जैन राजू प्रेम स्वीट्स जी द्वारा किया गया और स्वल्पाहार कराया। इन्हीं के साथ 11 सदस्यीय जानकी सैनिकों की टीम साथ में गुना टेकरी सरकार तक जा रही है वहीं गुना में इकाई संरक्षक श्री नीरज मित्तल जी द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत किया जाएगा और टेकरी हनुमान सरकार पर विश्व शांति की साइकिल यात्रा का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें