शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी पत्र तैयार कर बामौरकलां थाना क्षेत्र में दो लोगों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान हड़पने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। वनोपज सहकारी समिति लखारी के प्रबंधक रोशनलाल लोधी ने इस मामले की शिकायत की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार, नया गांव बिजरावन के करन सिंह लोधी और उसके भतीजे लोकपाल लोधी ने मिलकर यह साजिश रची। करन सिंह ने पहले एक शराब की दुकान बंद करवाने के लिए मंत्री सिंधिया से वास्तविक पत्र प्राप्त किया था। इसी पत्र का दुरुपयोग करते हुए दोनों आरोपियों ने एक फर्जी पत्र तैयार किया, जिसमें उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने का जिक्र था।
इधर थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ के अनुसार जांच में पत्र के फर्जी होने की पुष्टि की है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें