
#धमाका डिफरेंट खबर: "अरे भाई ये सड़क नहीं कूट रहा रोलर, माधव चौक पर "पटाखा फोड़ने वाली बाइक" से निकाले गए 70 "साइलेंसरों की चटनी कूट रहा है रोलर"
शिवपुरी। यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर के माधव चौक पर पटाखा फोड़ने वाली बाइक से निकाले गए साइलेंसरों पर रोलर चलाकर उन्हें नष्ट किया। एसपी अमन सिंह के निर्देश के बाद आज माधव चौक चौराहे पर फटाका फोड़ने वाली 70 से अधिक मोटरसाइकिल के साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाया गया। बता दें कि एसपी राठौर द्वारा चार दिन पहले ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में पटाखा फोड़ने वाली बाइकों पर सख्त कार्रवाई करें एवं शहर में शांति का माहौल निर्मित होना चाहिए। जिसके बाद शहर के तीनों थाने एवं यातायात पुलिस द्वारा 70 से अधिक पटाखा फोड़ने वाली बुलेट एवं मोटरसाइकिल पर कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद आज इन सभी 70 से अधिक साइलेंसरों पर माधव चौक चौराहे पर रोड रोलर चलाया गया। इस दौरान ti कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, टीआई देहात रत्नेश सिंह, टीआई फिजिकल नवीन सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं सूबेदार नीतू अवस्थी उपस्थित थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें