
#धमाका बड़ी खबर: "महाराज साहब", "शिवपुरी के मुख्य पोस्ट ऑफिस" में "स्टाफ की कमी" से नहीं बन रहे "आधार कार्ड", "लोग परेशान"
शिवपुरी। दूर संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हर दर्द की दवाई है, आमजन इस बात को भली भांति जानते हैं तो वहीं मीडिया को भी इस बात पर भरोसा है। दरअसल इसी के चलते आज हम शिवपुरी के जन जन से जुड़ी खबर लेकर आए हैं। वैसे जिला स्तर पर आधार कार्ड बनाने के लिए कई बैंक, सरकारी उपक्रम मौजूद हैं लेकिन उनके कर्मचारी ठीक से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते इधर नगर का मुख्य पोस्ट ऑफिस आधार कार्ड बनाने को लेकर ख्याति अर्जित कर चुका है जिसके नतीजे में बीते महीनों लोग सुबह चार बजे से पोस्ट ऑफिस में कतार लगाए देखे जाते थे जिन्हें आधार बनवाना होता था। महिलाओं ने तो खाना तैयार कर लाइन में लगना जारी रखा था। खैर अभी इस तरह के हालात तो नहीं हैं लेकिन दो में से एक महिला कर्मचारी के मौजूद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से जूझ रहे पार्षद तारा राठौर के भाई राजकुमार राठौर ने बताया कि उनके वार्ड के कई लोग पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड महीनों से नहीं बनाए जाने को लेकर परेशान हैं। उन्हें चक्कर लगवाए जाते हैं, कमियां बताकर बार, बार बुलाया जाता है। खुद राजकुमार पोस्ट ऑफिस पहुंचे थे और 40 किमी दूर ग्राम बिची से आए ग्रामीण से बातचीतकर धमाका को वीडियो भेजा। जब धमाका ने पोस्ट ऑफिस की तह तक जाने का प्रयास किया तो स्टाफ की कमी सामने आई। दो स्टाफ ही पर्याप्त नहीं है, संसाधन भी कम होने से लोगों को आधार के लिए परेशान देखा जा रहा है। लोगों ने जनप्रिय, विकास पुंज अपने महाराज साहब द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया से उक्त व्यवस्था में सुधार की अपील की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें