* शिवपुरी मप्र शिक्षक संघ का 'कर्तव्यबोध' दिवस कार्यक्रम रविवार को
* संघ की नवनिर्वाचित इकाईयों का होगा सम्मान
* नवीन कार्यालय का भी होगा शुभारंभ
शिवपुरी। प्रदेश में पिछले 54 वर्षों से राष्ट्रहित, शिक्षाहित, छात्रहित एवं शिक्षक हित में निरंतर कार्य कर रहे मप्र शिक्षक संघ का कर्तव्यबोध कार्यक्रम रविवार को माधवचौक विद्यालय परिसर स्थित नवीन कार्यालय भवन पर होने जा रहा है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि हाल ही में प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जिले की समस्त तहसील, ब्लॉक एवं नगर इकाईयों का निर्वाचन, नियुक्त निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया था। संघ के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में मप्र शिक्षक संघ रविवार को कर्तव्यबोध कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित करने जा रहा है। जिसमें जिलेभर से संघ के पदाधिकारियों के अलावा सैंकड़ों शिक्षक शामिल होंगे। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समस्त नवनिर्वाचित इकाईयों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही संघ के नवीन कार्यालय भवन का भी शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे माधवचौक स्कूल परिसर में बीआरसीसी भवन के पास संघ कार्यालय पर आयोजित होगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, साथ ही कार्यक्रम मेें संघ की गतिविधियों व भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया जाएगा। शनिवार को इस बड़े आयोजन को लेकर देर शाम तक तैयारियों का दौर जारी रहा। मप्र शिक्षक संघ की जिला इकाई ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में सहभागिता कर संघ को मजबूती प्रदान करें। 