शिवपुरी। शिवपुरी विगत दिवस इंदौर शहर के भंडारी फार्म एवं रिसॉर्ट में राष्ट्र स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता “मास्टरमाइंड अबेकस नेशनल गाला 2024” का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी शहर की मानवी श्रीवास्तव पुत्री श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव नेशनल लेवल चैंपीयन गोल्डन अवार्ड, भूमिका सिंघल पुत्री श्री दिलीप सिंघल, प्रणब राजपूत पुत्र श्री सतेन्द्र राजपूत, मिशिका पालीवाल पुत्री श्री विभोर पालीवाल ने नेशनल लेवल चैंपियन सिल्वर अवार्ड, गीत वर्मा पुत्री श्री राहुल वर्मा, शुभी सिंघल पुत्री श्री दिलीप सिंघल और नक्श यादव पुत्र श्री अवधेश यादव ने नेशनल लेवल रनर अप का अवार्ड जीतकर पूरे देश में अपने प्रदेश व शहर का नाम चमका दिया। ये प्रतियोगिता देश भर से आये 1000 से भी अधिक बच्चों बीच रखी गई जिसमें इन बच्चों ने ये स्थान हांसिल किया है। साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य सभी बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गये।
ये सभी बच्चे शिवपुरी शहर में संचालित मास्टरमाइंड अबेकस सेंटर ‘’अग्रवाल एज्यूसर्व’’ के छात्र हैं, सेंटर की संचालिका श्रीमती संगीता अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से आए विभिन्न शहरों के 70 से अधिक मास्टरमाइंड अबेकस सेंटर्स के लगभग 1000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जिसमें शिवपुरी सेंटर से 30 बच्चों ने भी हिस्सा लिया, गौरतलब है कि इस कंपटीशन में भाग लेने वाले ये सभी बच्चे वह थे जिन्होंने अपने-अपने राज्यों में आयोजित की गई राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में मेरिट हासिल की थी, उन्हौंने कहा कि इस प्रकार यह प्रतियोगिता अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 30000 से भी ज्यादा बच्चों के बीच में रखी गई थी, जिसमें मास्टरमाइंड अबेकस सेंटर शिवपुरी के बच्चों ने फिर से एक बार पूरे देश में अपने प्रदेश व शहर के साथ-साथ अपने सेंटर का नाम रोशन किया। संचालिका ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व आयोजित मास्टरमाइंड राज्य स्तरीय प्रतियागिता 2024 में भी उनके सेंटर से बच्चों ने संपूर्ण मध्यप्रदेश से आये बच्चों के मध्य सर्वाधिक सर्वोच्च अवार्ड प्राप्त किये थे, जिसके फलस्वरुप इन सभी बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ये कमाल कर दिखाया, अब ये ही बच्चे आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें