इसी प्रकार 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कपिल शिवहरे एवं सजल ढींगरा की जोड़ी ने वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी सुधीर राजौरिया एवं कोच निखिल चौकसे की जोड़ी को सीधे सेटों में एक रोमांचक मैच में शिकस्त दी। इसी प्रकार गर्ल्स ओपन में पूर्णिमा रावत ने दिव्या को 21-17 एवं 21-19 से सीधे सेटों में शिकस्त दी। टूर्नामेंट में लगभग 70 जोडियो ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक अंचल गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन हम प्रतिवर्ष करते हैं। आगामी समय में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एमडी गुप्ता ने सभी विजेता व उप विजेता खिलाडियो को पुरस्कार दिए।इस अवसर पर हैप्पी क्लब बैडमिंटन शिवपुरी अध्यक्ष हरिशरण गुप्ता, सदस्य तानू राजौरिया, दिलीप निगौती, रवि जैन, अनिल राठी, प्रदीप गुप्ता, विशाल अग्रवाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें