शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा नक्षत्र रिसोर्ट में 26 जनवरी 2025 को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मामा का धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला एवं नक्षत्र रिसोर्ट के मालिक व समाजसेवी लवलेश जैन द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर में आयोजित पांच रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
ये हैं विजेता
रैंकिंग प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अंडर-19 बॉयज वर्ग में ध्रुव अरोरा व गर्ल्स वर्ग में निराली गुप्ता व अंडर-11 बॉयज वर्ग में संभव अरोरा व गर्ल्स वर्ग में आराध्या गुप्ता को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित कर सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार सम्मान समारोह में टेबल टेनिस खिलाड़ी से संबंधित प्रश्न पूछे गए उनके उत्तर यश गोयल,स्पर्श गुप्ता,पर्व गुप्ता,तनिष्क मित्तल,साक्षी कश्यप द्वारा सही जवाब दिए गए इन सभी को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में संघ सचिव एवं प्रशिक्षक सुनील जैन द्वारा वर्ष भर में की गई टेबल टेनिस गतिविधियों की जानकारी दी गई व उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शिवपुरी खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हो चुके हैं। यदि आप भी दृढ़ निश्चय व संकल्प व पूरे जी जान से कोशिश करें तो आप भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इस समारोह के मुख्य अतिथि विपिन शुक्ला ने अपने उद्बोधन में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा लगातार शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों से कहा, यदि वे खेल के उच्च शिखर पर पहुंचाना चाहते हैं,तो उसके लिए बड़े लक्ष्य तय करें और उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए पूरी ताकत लगा दें |
हो सकता है इस मंजिल तक पहुंचने में कभी हार का भी सामना करना पड़ सकता है, किंतु इरादा व संकल्प मजबूत है तो आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप अवश्य ही राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर शिवपुरी जिले का नाम पूरे देश में रोशन करने मे सफल होंगे |
मुख्य अतिथि लवलेश जैन ने कहा मुझे मालूम है, शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, किंतु खेल के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लिए और भी कड़ी मेहनत आपको करनी है, और आपको अपने मम्मी–पापा व शिवपुरी का नाम पूरे देश में रोशन करना है, इसके लिए जहां भी हमारी मदद की जरूरत होगी हम हमेशा आपके लिए तैयार है |
उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही ढाई माह पूर्व टेबल टेनिस खेलना शुरू करने वाली विनीता पारेख व सुनील जैन व राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर टेबल टेनिस में भाग लेने जाने वाले सभी खिलाड़ियों से अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत ही आकर्षक घड़ी प्रदान की गई |
U-19 बॉयज वर्ग –विजेता–ध्रुव अरोरा
उपविजेता–पर्व गुप्ता
तृतीय स्थान–राघव शर्मा
चतुर्थ स्थान–संभव जैन
-
U-19 गर्ल्स वर्ग –
विजेता–निराली गुप्ता
उपविजेता–साक्षी कश्यप
तृतीय स्थान–दिव्यांशी जैन
चतुर्थ स्थान–श्रेया कश्यप
-
U-11 बॉयज वर्ग –
विजेता–संभव अरोरा
उपविजेता–मोक्ष जैन
तृतीय स्थान–माधव कालरा
चतुर्थ स्थान–तनिष्क मित्तल
-
U-11 गर्ल्स वर्ग —
विजेता–आराध्या मित्तल
उपविजेता–शिवांशी बड़ाया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें