#धमाका बड़ी खबर: "बच्चा स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था तभी पैर में गुलगुली महसूस हुई, जूता उतारकर देखा तो जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा था"
भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर में गुरुवार सुबह एक स्कूली बच्चे के जूते में सांप निकलने का मामला प्रकाश में आया है, अगर आप भी बच्चों के शूज खुले में रखते हैं तो होशियार रहिए आपके साथ भी ऐसा हो सकता है। आज जिस बच्चे के जीते में सांप निकला वह स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था तभी पैर में गुलगुली महसूस हुई। जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा था। उसे देखते ही बच्चे की चीख निकल गई। चीख सुनकर परिजन बाहर भागे तो देखा बच्चा डरा हुआ है। बता दें कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह का
14 वर्षीय पोता आयुष्मान 9वीं में पढ़ता है। उसने पहले लेफ्ट जूता पहना फिर राइट पैर का जूता पहनने लगा। पहनते ही ऐसे लगा अंदर कुछ है। आयुष्मान ने जैसे ही जूता उतारा तो अंदर सांप दिखा। वह चिल्लाया उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। देखा तो जूते में सांप है, हिम्मत करके जूते को पॉलिथीन के अंदर कर फिर एक बाल्टी में डाला। इसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। आयुष्मान की मां पूनम कुमारी ने बताया कि तबीयत खराब होने से मंगलवार को आयुष्मान स्कूल नहीं गया था। उसके जूते बरामदे में ही रखे थे। भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ। घर के पास ही एक पार्क है, लेकिन वह डेवलप नहीं हुआ। संभवतः यहीं से सांप आया होगा। परिजन ने बताया कि बेटे का पैर सांप से टच हो गया था, लेकिन सांप ने काटा नहीं। उसके पैर में कोई निशान भी नहीं थे। इसलिए वह स्कूल चला गया। फिर भी हमें उसकी चिंता थी। टीचरों से उसकी सेहत की जानकारी लेते रहे।
कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है
एक्सपर्ट के अनुसार, रसेल वाइपर सांप जहरीला होता है। इसे एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। यदि सांप के काटने से इलाज न मिल पाए, तो कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें