शिवपुरी 2 जनवरी 2025। मोतियाविंद, काला पानी जैसे नेत्र रोगों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि नेत्र रोगियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग अंधत्व निवारण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है। प्रति बर्ष सर्दी के मौसम के बडी संख्या में नेत्र रोगियों के आपरेशन जिला चिकित्सालय सहित सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से कराए जाते हैं। नेत्र रोगियों के उपचार हेतु जिले में अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्र सहायकों की बैठकों का आयोजन जिला स्तर पर लगभग तीनबार किया जा चुका है। इनमें विकासखंड स्तर पर पदस्थ नेत्र सहायकों के माध्यम से नेत्र रोगियों के परीक्षण की समीक्षा की गई तथा उपचार की कार्य योजना तैयार की गई। इसी क्रम जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर जिला विदिशा के सहयोग से नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविरों के आयोजन की अनुमति प्रदान की गई है।
कहां कब लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
क्र दिनांक शिविर स्थल
01 07.01.2025 उप स्वास्थ्य केन्द्र डामरौनकलां
02 10.01.2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना
03 15.01.2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास
04 15.01.2025 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा
05 21.01.2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें