इनका भी रहा टीम में खास योगदान
इस टीम के कप्तान अज़ीम खान पुत्र-इरशाद खान ने अपना अहम योगदान दिया साथ ही दिवंगत पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी के सुपुत्र रमन रजक ने शानदार प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के पुत्र वेदांत अग्रवाल, युवराज गुर्जर, अजय रजक, अभिषेक रासमेर, अचिंत्य जैन, अक्षत शर्मा, आरव अग्रवाल, नैतिक जैन, आदित्य राज शर्मा, नैतिक जैन, हार्दिक वर्मा, अथर्व शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही नेपाली टीम ने भी कड़ी मेहनत की और अच्छे प्रयास भी किए, लेकिन भारतीय टीम की ताकत और अनुशासन के आगे नेपाल की टीम टिक ना सकी और अंतिम स्कोर 22-10 के साथ भारत ने यह खिताबी मैच जीत लिया। कोच आनंद धाकड़, हरविन्दर सिंह का पूरा समर्थन और मार्गदर्शन भारतीय टीम को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें