पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजा बरामद किया है। दोनों न्यू ईयर की पार्टी में कस्टमर्स को देने के लिए नशे का सामान लाए थे।
आरोपी का नाम योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर है। वह होम्योपैथी का डॉक्टर है। जबकि दूसरे आरोपी का नाम भरत चौरसिया है। ये दोनों आरोपी दोस्त हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी की टीम ने मंगलवार रात में ये कार्रवाई की है। जिसकी जानकारी बुधवार को मीडिया को दी गई। खुद का क्लीनिक चलाता है, नशे का है आदी योगेश खुद का होम्योपैथी क्लीनिक चलता है। उसने कबूल किया है कि वह खुद भी नशा करने का आदी है। वहीं, दूसरा आरोपी भारत मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। वह तीन सालों से मिडलैंड होटल में केयर टेकर का काम कर रहा है। होटल में आने-जाने के दौरान ही उसकी योगेश से पहचान हुई। वह दोस्तों के साथ मिलकर नशा करते हैं।
नशे के बाद मानसिक संतुलन खो देता है डॉक्टर
बताया जा रहा है कि योगेश नशे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देता है। जानकारी में आया कि वह नशे के बाद महिलाओं के कपड़े पहन लेता है। लड़कियों जैसी हरकत भी करता है। पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल में कुछ इस तरह के फोटो भी मिले हैं। जब उसे नशे के साथ पकड़ा तो वहां भी उसने लड़की के कपड़े पहना था।
पत्नी के छोड़ने के बाद लगी लत, 5 लाख का कर्ज
डॉक्टर के बारे में जानकारी मिली है कि वह पत्नी के छोड़ने के बाद ड्रग का आदी हो गया।
उसने बैंक और अन्य लोगों से कर्ज लेकर ड्रग लेना शुरू कर दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इसके चलते उसने बैंक से 5 लाख का लोन भी ले लिया। इसके बाद वह भी ड्रग लेने की आदत बंद नहीं कर रहा था।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें