Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: महाराष्ट्र समाज ने किया मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

रविवार, 19 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*जिला योग प्रभारी चाकणकर शिक्षाविद विटवेकर, पत्रकार इंगले सहित कई प्रतिभाएं सम्मानित
ग्वालियर। महाराष्ट्र समाज ग्वालियर द्वारा मकर संक्रांति उत्सव पर प्रमुख सचिव और आयुक्त पर्यावरण मध्य प्रदेश नवनीत मोहन कोठारी के मुख्य आतिथ्य में जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ,शिक्षाविद नितिन विटवेकर,वरिष्ठ पत्रकार अजय इंगले सहित समाज के विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं को शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया अपने उदबोधन में श्री कोठारी ने कहा कि ऐसे परंपरागत कार्यक्रम महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित किए गए इसके लिए समाज की कार्यकारिणी धन्यवाद की पात्र है तथा ऐसे पारंपरिक कार्यक्रम निरंतर से निरंतर से आयोजित किए जाने चाहिए इस कार्यक्रम में अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी द्वारा भी कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं नई प्रतिभाओं को बधाई दी गई प्रतिभा को बधाई दी गई साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में स्मिता सहस्त्रबुद्धे राजा मानसिंह तोमर संगीत कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु द्वारा यह कहा गया कि मकर संक्रांति का कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें संस्कृत रूप से महिलाएं भी अपने आप जुड़ जाती है कार्यक्रम के वरिष्ठ दंपति श्री कृष्णभालचंद्र शास्त्री द्वारा मकर संक्रांति की महत्व पर जोर दिया गया तथा तिल और गुड़ के मिलने से जो मिठास बनती है वह व्यक्ति के जीवन में भविष्य में मिठास के रूप में बनी रहती है इसलिए यह कार्यक्रम अवश्य आयोजित करने चाहिए उक्त कार्यक्रम में महाराज समाज के सचिव नितिन वालम्बे के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य करने के पंकज नाफडे द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में समाज कार्यकारणी में से अभय पाटिल अजय भालेराव अविनाश कर्पे जयप्रकाश गोरे जयंतशितोले दिलीप जोशी संजू पोटनीस सचिन गोटनकर गिरीश तारे मुकेश बेलापुरकर आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129