शिवपुरी 19 जनवरी 2025। शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज एवं सिद्धेश्वर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके लिए सेवानिर्वत विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध कर कार्य करने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस क्रम में सेवा निर्वत नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ एचपी जैन तथा अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ ओपी शर्मा सहित स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता वर्मा का चयन किया जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंत एवं सिद्धेश्वर सेवाएं प्रदान करने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
कहां कब देंगे विशेषज्ञ सेवाएं
क्र स्थान बार विशेषज्ञ
1 प्रा.स्वा.के. कमलागंज सोमबार अस्थिरोग विशेषज्ञ
2 प्रा.स्वा.के. कमलागंज मंगलबार स्त्री रोग विशेष
3 प्रा.स्वा.के. कमलागंज बुधबार नेत्र रोग विशेषज्ञ
4 प्रा.स्वा.के. सिद्धेश्वर गुरूबार अस्थिरोग विशेषज्ञ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें