
#धमाका न्यूज: स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की टीम ने कॉलेज चलो अभियान में दिए टिप्स
शिवपुरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की टीम ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में संपर्क कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को स्नातक में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार प्राचार्य डॉक्टर पवन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव के संरक्षण में अभियान की शुरुआत हुई। बुधवार को शिवपुरी शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैं पहुंच कर छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान के संयोजक प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को समझाते हुए नवीन शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी और बताया कि विषय चयन करते समय प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आकर प्रोफेसर्स से संपर्क करना चाहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें